ट्रेन की टाइमिंग
भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन (शनिवार को छोड़कर) चलेगी.रानी कमलापति से निजामुद्दीन की ओर ट्रेन की टाइमिंग
यह ट्रेन सुबह 5.40 पर रानी कमलापित स्टेशन से रवाना होगी और 8.46 पर वी लक्ष्मीवाई स्टेशन पहुंचेगी. वहां दो मिनट रुककर ट्रेन वहां से 8.48 पर रवाना होगी और 9.48 पर ग्वालियर पहुंचेगी. ग्वालियर से यह ट्रेन 9.50 पर रवाना होगी और 11.23 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. आगरा कैंट पर ट्रेन दो मिनट रुकेगी और वहां से 11.25 पर रवाना होगी और 13.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी.
यह ट्रेन सुबह 5.40 पर रानी कमलापित स्टेशन से रवाना होगी और 8.46 पर वी लक्ष्मीवाई स्टेशन पहुंचेगी. वहां दो मिनट रुककर ट्रेन वहां से 8.48 पर रवाना होगी और 9.48 पर ग्वालियर पहुंचेगी. ग्वालियर से यह ट्रेन 9.50 पर रवाना होगी और 11.23 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. आगरा कैंट पर ट्रेन दो मिनट रुकेगी और वहां से 11.25 पर रवाना होगी और 13.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी.
क्या होगा ट्रेन का किराया
हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 20172) का किराया 1665 रुपये होगा जिसमें खाने-पीने का 308 रुपए का शुल्क शामिल है जो कि वैकल्पिक है. वहीं दोनों स्टेशनों के बीच एक्सक्लूसिव क्लास का किराया 3120 रुपए होगा जिसमें खानपान का शुल्क 369 रुपए भी शामिल है. वहीं ट्रेन नंबर 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1735 रुपए होगा, जिसमें खानपान का शुल्क 379 रुपए शामिल है वहीं एग्जिक्यूटिव केस में किराया 3185 रुपए होगा जिसमें 434 रुपए खानेपीने का शुल्क शामिल होगा.
हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 20172) का किराया 1665 रुपये होगा जिसमें खाने-पीने का 308 रुपए का शुल्क शामिल है जो कि वैकल्पिक है. वहीं दोनों स्टेशनों के बीच एक्सक्लूसिव क्लास का किराया 3120 रुपए होगा जिसमें खानपान का शुल्क 369 रुपए भी शामिल है. वहीं ट्रेन नंबर 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1735 रुपए होगा, जिसमें खानपान का शुल्क 379 रुपए शामिल है वहीं एग्जिक्यूटिव केस में किराया 3185 रुपए होगा जिसमें 434 रुपए खानेपीने का शुल्क शामिल होगा.
AAJ KI NEWS BITTU KE SHAT





0 comments:
Post a Comment