Wednesday, February 26, 2020

60 वर्षीय गुलिकसेन ने शो जंप में आधे उम्र के खिलाड़ियों को हराकर जीता पहला विश्व कप

40 साल से ज्यादा समय से शो-जंपिंग कर रहे नार्वेजियन गेइर गुलिकसेन ने अपने से आधे उम्र के खिलाड़ियों को हराकर अपना पहला एफआईआई विश्व कप जीत लिया. वहीं रविवार को हुए टूर्नामेंट में 60 वर्षीय गुलिकसेन ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने अनुभव का भरपूर लाभ उठाया और अन्य खिलाड़ियों को पछाड़ दिया. बता दें कि खेल खत्म होने और चैंपियन बनने के बाद गुलिकसेन के साथ एक हादसा भी हो गया.
60-year-old Guliksen won the first World Cup by defeating half-age players in the show jump



दरअसल की समाप्ति के बाद गुलिकसेन जैसे ही अपना हेलमेट निकालकर अपने घोड़े के साथ प्राइज सेरेमनी में पहुंचे, उसी वक्त उनका घोड़ा बिदक गया और उन्हें पास की दीवार के पास ले जाकर जमीन पर पटक दिया.
इससे पहले गुलिकसेन ने अप्रैल में लास वेगास में हुए प्रतिष्ठित विश्व कप फाइनल के लिए अंतिम क्वालिफायर, गोथेनबर्ग शो में खिताब अपने नाम किया था.

0 comments:

Post a Comment